Type Here to Get Search Results !

20. सड़क सुरक्षा शिक्षा

  1. एल्कोहल के सेवन से मानव शरीर का कौन सा भाग अत्यधिक प्रभावित होता है
    मस्तिष्क
  2. कोहरे में प्रयुक्त लैंप में किस तरह के बल्ब काम में लेते हैं
    LED बल्ब या Xenon बल्ब
  3. रक्त में एल्कोहल स्तर को किस उपकरण से मापा जाता है
    श्वसन विश्लेषक
  4. वाहनों की हेडलाइट में कौन सा दर्पण प्रयोग में लेते हैं(2019)
    अवतल दर्पण
  5. बैटरी में कौन सी धारा प्रवाहित होती है
    दिष्ट धारा (DC)
  6. ऑटोमोबाइल में विद्युत धारा का स्रोत क्या होता है 
    बैटरी
  7. स्ट्रीट लाईट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
    अवतल दर्पण का
  8. मानव रक्त में एल्कोहल के स्तर की कानूनी सीमा क्या है
    30mg/100ml (100ml रक्त में 30mg) से कम
  9. सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बताइए
    शराब का सेवन व सेलफोन का उपयोग
  10. BAC का पूरा नाम लिखिए
    ब्लड एल्कोहल कंसंट्रेशन (रक्त में अल्कोहल की सांद्रता)Blood Alcohol Concentration
  11. ओवरटेकिंग किसे कहते हैं
    एक गाड़ी का तेज गति से चल कर दूसरी गाड़ी से आगे निकलने को ओवल टेंकिंग कहते हैं
  12. ड्राइविंग के दौरान सेलफोन के प्रयोग पर कानूनी प्रतिबंध क्यों है
    ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने से वाहन चालक का ध्यान भटक जाता है जिससे दुर्घटना हो जाती है
  13. मोटर वाहन एक्ट का सेक्सन 185 क्या है
    इस सेक्सन में एल्कोहल का प्रयोग करने पर ड्राइवर को ₹2000 का जुर्माना या 6 माह की सजा का प्रावधान है
  14. वाहन में बैटरी के क्या कार्य है
    1.वाहन को स्टार्ट करना
    2.हॉर्न बजाना
    3.बल्ब जलाना
  15. ड्राइविंग पर किन कारकों का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
    1.मादक पदार्थों का सेवन                     2.निंद्रा   
    3.एल्कोहल                                         4.थकान 
    5.तेज आवाज में संगीत सुनना
  16. वाहानो में पिछला दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग करते हैं और क्यों (2019)
    उत्तल दर्पण का
     क्योंकि उत्तल दर्पण का दृष्टि क्षेत्र अधिक होता है तथा उत्तल दर्पण से सदैव सीधा प्रतिबिंब बनता है
  17. गोल्डन ओवर क्या है
    दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तुरंत विशेष समय अवधि के अंदर अस्पताल पहुंचाने के समय को गोल्डन आवर कहते हैं
  18. ड्राइविंग के समय सेल फोन प्रयोग करने पर दंड का क्या प्रावधान है
    मोटर वाहन कानून 1998 के सेक्शन 184 में ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन के प्रयोग पर छह माह का कारावास एवं 1000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है
  19. सड़क दुर्घटना के दौरान किस प्रकार की चोट लग सकती है
    सड़क दुर्घटना के दौरान सिर, रीढ की हड्डी तथा शरीर की अन्य हड्डियों में चोट लग सकती है शरीर के अंग कट कर अलग हो सकते हैं अत्यधिक रक्तस्राव हो सकता है और व्यक्ति जल भी सकता है
  20. हेड लाइट पर पीले रंग के पेपर या टेप क्यों चिपकाए जाते हैं(2020)
    घने कोहरे में अधिक दूरी तक देखने के लिए पीले रंग के पेपर को हेड लाइट पर सेलो टेप से चिपकाया जाता है क्योंकि पीले रंग कि तरंग दैर्ध्य अधिक होती है इसलिए यह चारों ओर फैल जाता है
  21. गाड़ी स्टार्ट करते समय उसकी हेडलाइट धीमी क्यों पड़ जाती है
    गाड़ी स्टार्ट करते समय बैटरी से उच्च धारा प्राप्त की जाती है जिससे आंतरिक प्रतिरोध पर विभव पतन बढ़ जाता है और बाह्य विभवान्तर घट जाता है जिस कारण गाड़ी की हेडलाइट मंद पङ जाती है
  22. आपातकालीन वाहनों के नंबर बताइए
    ¤ एंबुलेंस 102
    ¤ 
    स्थानीय पुलिस 100
    ¤ 
    अग्निशमन 101
    ¤ 
    मेडिकल, पुलिस व अग्निशमन आपातकालीन सेवाएं 108
    ¤ 
    सामान्य आपातकालीन नंबर 112
  23. सड़कों पर लगे खतरे का संकेत लाल रंग का क्यों बनाते हैं
    लाल रंग के प्रकाश की तरंग दैर्ध्य अधिक होती है इसलिए इसका प्रकीर्णन कम होता है अतः दूर से देखने पर भी रंग की तीव्रता में कोई कमी नहीं आती है इसलिए खतरे के निशान लाल रंग के बनाए जाते हैं
  24. लंबे समय तक बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाए तो बैटरी डिस्चार्ज क्यों हो जाती है
    बैटरी का लंबे समय तक प्रयोग नहीं करने पर बैटरी के विद्युत अपघट्य व पानी हाइड्रोजन गैस बना कर बाहर आ जाते हैं और विद्युत अपघट्य बैटरी की प्लेट पर जम जाते हैं तथा टर्मिनल पर जंग लग जाता है परिणाम स्वरुप बैटरी निरावेशित हो जाती है
  25. ड्राइवर को रात्रि में किस प्रकार के प्रकाश पुंज का प्रयोग करना चाहिए
    ड्राइवर को रात्रि में कम तीव्रता वाले प्रकाश का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि कम तीव्रता वाले प्रकाशपुंज का प्रयोग करने से सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर की आंखों में चकाचौंध नहीं होती है और उसे स्पष्ट दिखाई देता है
  26. घने कोहरे में ड्राइविंग करते समय वाहन चालक को क्या सावधानियां रखनी चाहिए
     वाहन की हेडलाइट पर पीला कागज सेलो टेप से चिपकाना चाहिए
     वाहन की गति धीमी रखनी चाहिए
     वाहन चालक को अपने वाहन की विंडस्क्रीन ठीक प्रकार से साफ कर लेनी चाहिए
     कम दृश्यता में कोहरा प्रकाशक व डीपर प्रयोग करना चाहिए
  27. एल्कोहल के दुष्प्रभाव लिखिए
    ▪ एल्कोहल अवसादक पदार्थ है जो मानसिक प्रक्रिया को धीमा करता है
    ▪ एल्कोहल व्यक्ति की सोच व कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डालता है
    ▪ एल्कोहल व्यक्ति के शारीरिक  समन्वय  को प्रभावित करता है तथा व्यक्ति की निर्णय क्षमता को बाधित करता है
    ▪ एल्कोहल से व्यक्ति की दृष्टि बाधित होती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad