||राजस्थान का साहित्य प्रश्नोत्तरी||
- पृथ्वीराज रासो के रचियता कौन है ?
चन्दरबरदाई - हिंदी साहित्य का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?पृथ्वीराज रासो
- किस महाकाव्य में राजपूतों की उत्पति अग्निकुण्ड से बताई गयी है।पृथ्वीराज रासो
- बीसलदेव रासो के रचना कार कौन है ?
नरपति नाल्ह - किस कृति में भोज परमार की पुत्री राजमती और अजमेर के चौहान राजा की कथा- वर्णित है?बीसलदेव रासो
- बीसलदेव रासो की नायिका कौन थी ?राजमती
- खुमाण रासो" ग्रंथ की रचना किसने की थी ?दलपति विजय
- राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात कौनसी है ?मुहणोत नैणसी री ख्यात
- मुहणोत नैणसी किस भाषा में लिखा गया हैमारवाड़ी (ड़िंगल) भाषा मे
- मुहणौत नैणसी री ख्यात का लेखक कौन है?मुहणौत नैणसी
- मुहणौत नैणसी को राजपूताना का अबुल-फजल किसने कहा था?मुंशी देवी प्रसाद
- “मारवाड़ रा परगना री विगत” ग्रन्थ किसने लिखा है ?
मुहणोत नैणसी - राजस्थान का गजट किसे कहा जाता है?मारवाड़ रा परगना री विगत
- बांकीदास री ख्यात का लेखक कौन है?बांकीदास
- किस ख्यात को जोधपुर की ख्यात कहा जाता हैबांकीदास री ख्यात
- “बीकानेर के राठौरां री ख्यात” के लेखक कौन थे ?दयालदास
- दयाल दास री ख्यात में किस रियासत के शासकों का वर्णन है?बीकानेर
- दयालदास री ख्यात को किस अन्य नाम से जाना जाता है?बीकानेर के राठौड़ों की ख्यात
- पृथ्वीराज विजय का लेखक कौन है ?
जयानक - वह साहित्यिक ग्रन्थ जिसमें चौहान राजाओं के वंशक्रम का वर्णन किया गया है कौनसा है ?पृथ्वीराज विजय
- हम्मीर /पृथ्वीराज विजय महाकाव्य में चौहानों को किस वंश का बताया गया है?सूर्यवंशी
- हमीर महाकाव्य का लेखक कौन है ?
नयनचंद्र सूरी - रणथम्भौर के चौहान शासक हमीर देव की उपलब्धियों का वर्णन किस ग्रंथ में है ?
हम्मीर महाकाव्य ( नयनचन्द्र सूरि ) - संस्कृत साहित्य में महाराणा कुम्भा के शिल्पी मण्डन द्वारा रचित ग्रन्थ कौनसा है ?राज वल्लभ
- जालौर के शासक कान्हड़देवे एवं अलाउद्दीन खिलजी के संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है ?कान्हड़दे प्रबंध
- "कान्हड़देव प्रबंध" की रचना किसने की थी ?पद्मनाभ
- ‘वीर विनोद’ पुस्तक के रचयिता कौन थे ?श्यामल दास
- "बातां री फुलवारी" के रचनाकार कौन थेविजयदान देथा
- राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर ‘बातां री फुलवारी’ कितने खंडों में उपलब्ध है?14
- ‘ढोला मारू रा दूहा’ के रचियता कौन है ?
कवि कल्लोल - बेलि किसन रुकमणी री की रचना किसने की?
पृथ्वीराज राठौड़ - राजस्थानी साहित्य की रचना ‘ अचलदास खींची री वचनिका ‘ के लेखक कौन हैं ?शिवदास गाड़ण
- ‘चेतावनी रा चुंगटीया’ नामक रचना किस क्ररांतिकार द्वारा रचित की गई है?
केसरीसिंह बारहठ - वंशभास्कर’ के रचयिता कौन है ?
सूर्यमल्ल मिश्रण - वीर सतसई के लेखक कौन है ?सूर्यमल्ल मिश्रण
- कवि सूर्यमल्ल मिश्रण ने अपनी पुस्तक 'वीर सतसई' किस भाषा में लिखी हैडिंगल
- राव जैतसी रो छन्द के रचयिता कौन हैं?बीठू सूजा
- पद्मावत के रचनाकार कौन है ?
मलिक मोहमद जायसी - मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य ‘पद्मावत’ में चित्तौड़ की किस रानी का चित्रण किया गया है?रानी पद्मिनी
- राज विनोद के रचयिता कौन है?भट्ट सदाशिव
- सूरज प्रकाश की रचना किसने कीकरणीदान कविया
- सगत रासौ के रचियता कौन है
गिरधर आसिया - ढोला मारवणी री चौपाई (चडपही)ग्रंथ की रचना किसने की थी ?कवि हरराज ने
- हरिकेली नाटक के रचयिता है
विग्रहराज- iv - “आईने- अकबरी” के रचयिता कौन है ?अब्दुल अफजल
- किसी राजपूत राजा की मृत्यु के उपरांत शोक व्यक्त करने के लिए रचे हुए साहित्य को क्या कहते हैं?मरस्या
- पाथल और पीथल के रचयिता कौन है?
कन्हैयालाल सेठिया - पश्चिमी राजस्थानी (मारवाड़ी) के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता हैं ?डिंगल
- पूर्वि राजस्थानी व ब्रज भाषा के साहित्यिक रूप को क्या कहा जाता हैपिंगल
- प्रबन्ध चिन्तामणि के रचयिता कौन हैं ?मेरुतुंग
- हम्मीर रासो किस भाषा का ग्रन्थ है, व इसके रचियता कौन है ?संस्कृत भाषा का , रचियता- सारंगधर
- हमीर हठ ग्रंथ के लेखक कौन हैं ?कवि चंद्रशेखर
- ‘भारतेश्वर बाहुबली घोर’ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रन्थ है, इसकेरचियता कौन है ?ब्रज सैन सूरि
- अमर काव्य वंशावली के रचनाकार कौन हैं ?रणछोड़ भट्ट
- केसरीसिंह बारहठ ने 'चेतावनी रा चूंगट्या' के 13 सोरठों के माध्यम से 1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड कर्जन के दरबार में जाने से किसे रोका था?फतेहसिंह
- वीर रस में डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है ?चारण तथा भाटों को
- धरती धोरां री गीत के रचयिता कौन हैं?कन्हैयालाल सेठिया
- ‘रसिक रत्नावली’ के लेखक कौन थे ?नरहरिदास
- किस संस्कृत साहित्य जिसमें बूंदी के राजा सुर्जन हाड़ा के चरित्र का वर्णन किया गया है?सुर्जन चरित्र
- ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया के लेखक हैं?जेम्स टॉड
- संगीत रत्नाकर के रचनाकार हैशारंगधर
- राजस्थानी भाषा का सबसे समृद्व साहित्य कौनसा साहित्य है।चारण साहित्य
- भारतीय प्राचीन लिपि माला के लेखक कौन है ?गौरीशंकर हीराचंद ओझा
- राजस्थानी भाषा का शब्दकोष के संपादक कौन थे ?सीताराम लालस
- राजस्थानी साहित्य का वीर गाथा काल क्या है ?विक्रम संवत 800 से 1460
- ‘जैसलमेर राज्य का गुंडा शासन’नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?सागरमल गोपा ने
- संवतोल्लेख वाली राजस्थान साहित्य की प्रथम रचना कौनसी हैभरतेश्वर बाहुबली रास
- राजस्थान साहित्य की प्रथम रचना कौनसी हैभरतेश्वर बाहुबली घोर
- भारतेश्वर बाहुबली घोर ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है, इसके रचयिता कौन है?ब्रजसेन सूरि
- किस ग्रंथ के 5वां वेद व 19वां पुराण कहा गया हैपृथ्वीराज राठौड़ द्वारा रचित वेलि क्रिसन रूक्मणी री
- आयो इंगरेज मुलक रै उपर गीत के रचनार कौन थेबांकिदास
- राजस्थानी भाषा का सबसे पहला उपन्यास कौन सा हैकनक सुंदरी (शिव चंद्र भरतीया)
- राजस्थानी भाषा का सबसे पहला नाटक कौन सा हैकेसर विलास
- राजस्थानी भाषा की सबसे पहली कहानी कौन सी हैविश्रान्त प्रभाव
- राजस्थान का पहला हिंदी उपन्यास किसके द्वारा लिखा गयाअंबिकादत्त व्यास (अबलाओ का इंसाफ)
- राजस्थानी साहित्य में वचनिका शैली की प्रथम रचना कौन सी मानी जाती हैअचलदास खींची री वचनिका (शिवदास गाडण )
- जैन साहित्य की रास परम्परा का प्रथम ग्रंथ कौन सा हैभरतेस्वर बाहुबली रास
- मरू भाषा का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?कुवलयमाला
- आठवीं शताब्दी में रचित किस ग्रंथ में 18 देशी भाषाओं का वर्णन किया गया है?कुवलयमाला
- स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थानी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौनसा है?आभैपटकी
- कुवलयमाला की रचना किसने की थी?उद्योतन सूरी ने
- “राम रासो” ग्रंथ के रचयिता कौन है?माधोदास
- राजरूपक के लेखक कौन हैवीर भान
- बलवंत विलास (सती रासौ) के रचियता कौन हैसूर्यमल मिश्रण
- “आईने- अकबरी” के रचयिता कौन है?अब्दुल अफजल
- जोधपुर महाराजा अभय सिंह और सर बुलंद खान के बीच अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता हैराज रूपक
- राजिया रा सोरठा के ग्रंथ के रचयिता कौन हैकृपाराम खिडिया
- आधुनिक राजस्थानी भाषा की प्रथम काव्यकृति बादली के रचियता कौन हैचन्द्रसिंह बिरकाली
- ए हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान के लेखक कौन हैं ?रीमा हूजा
- साहित्य अकादमी पुरस्कृत कृति पगफेरो किसकी रचना है?मणि मधुकर
- ललित विग्रहराज का रचियता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था?विग्रहराज चतुर्थ (बीसलदेव)
- लीलटांस कविता–संग्रह के रचियता कौन है ?कन्हैयालाल सेठिया
- पोपा बाई की पोल पुस्तक के लेखक कौन है ?जय नारायण व्यास
- अकबर के दरबारी कवि दुरसा आढ़ा द्वारा लिखित दो मुख्य रचनाएँ कौनसी है
किरतार बावनी व विरुद छतहरी - रणमल छंद नामक काव्य की रचना किसने की है?श्रीधर व्यास
- 'हंसावली', राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना किसके द्वारा रचित है?असाइत
- हालां झालां री कुण्डलियां की रचना किसने है ?ईसरदास बाहरठ
- फटका जंजाल रचना के लेखक कौन है
शिवचंद्र भरतीया - लोक कथाओं पर आधारित ‘ माँ से बदलो ‘ व ‘ तीड़ौराव ‘ नामक उपन्यास के रचयिता कौन हैंविजयदान देथा
- हुमायूंनामा की रचना किसने की थीगुलबदन बेगम ने
||राजस्थान का साहित्य प्रश्नोत्तरी||