जनसंख्या संघटन /संरचना
जनसंख्या संरचना / संगठन में जनसंख्या की मापने योग्य विशेषताओं जैसे आयु संरचना, लिंगानुपात, ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संघटन, साक्षरता, व्यवसाय आदि पहलूओ (घटकों)का अध्ययन किया जाता है
लिंगानुपात/ लिंग संघटन
किसी जनसंख्या समूह में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या के बीच का अनुपात लिंगानुपात कहलाता है लिंगानुपात पुरुष तथा स्त्रियों के बीच संतुलन का सूचक है लिंगानुपात किसी देश में स्त्रियों की स्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देता है
कुछ देशों में प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है
लिंगानुपात = पुरुष जनसंख्या X 1000
स्त्री जनसंख्या
भारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है
लिंगानुपात = स्त्री जनसंख्या X 1000
पुरुष जनसंख्या
जिन देशों में लिंग भेदभाव पाया जाता है उन देशों में लिंगानुपात स्त्रियों के प्रतिकूल होता है स्त्रियों के प्रतिकूल लिंगानुपात के लिए निम्न कारक उत्तरदायी है
1.स्त्री भ्रूण हत्या
2.स्त्री शिशु हत्या
3.स्त्रियों के प्रति घरेलू हिंसा
4.स्त्रियों का समाज में गौण स्थान
विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपात, प्रति हज़ार पुरुषों पर 990 स्त्रिायाँ हैं।
विश्व में उच्चतम लिंग अनुपात लैटविया का है जहाँ प्रति हज़ार पुरुषों की तुलना में 1187 स्त्रिायाँ हैं। विश्व में निम्नतम लिंग अनुपात संयुक्त अरब अमीरात का है जहाँ प्रति हज़ार पुरुषों की तुलना में 468 स्त्रिायाँ है।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सूचीबद्ध 139 देशों में लिंग अनुपात स्त्रिायों के लिए अनुकूल व 72 देशों में स्त्रिायों के लिए प्रतिकूल है।
सामान्यतः एशिया में निम्न लिंग अनुपात पाया जाता है। जबकि यूरोप के अनेक देशों में स्त्रिायों की बेहतर स्थिति तथा भूतकाल में विश्व के विभिन्न भागों में अत्यधिक पुरुष उत्प्रवास के कारण पुरुषों की कमी पाई जाती है
जनसंख्या की आयु संरचना
जनसंख्या के विभिन्न आयु वर्गों में लोगों की संख्या को आयु संरचना कहलाता है
विश्व जनसंख्या को आयु संरचना के आधार पर तीन वर्गो बांट गया है
1. युवा / बाल आयु वर्ग (0-14 वर्ष)- इस आयुवर्ग में 15 वर्ष से कम आयु की जनसंख्या सम्मलित है 0 -14 वर्ष आयु की जनसंख्या कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर रहती है अतः यह आश्रित जनसंख्या है
2.प्रोढ आयु वर्ग (15-59 वर्ष)- 15-59 आयु वर्ग को प्रोढ आयु वर्ग कहा जाता है इस वर्ग में विश्व की सर्वााधिक जनसांख्या है । इस वर्ग की जनसंख्या प्रजननशील, आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक उत्पादक तथा जनांकिकीय दृष्टि से सबसे गतिशील होती है इस वर्ग को क्रियाशील आयुवर्ग भी कहते हैं
3.वृद्ध आयु वर्ग (60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक)-60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या वृद्ध आयु वर्ग में सम्मलित है इस आयु वर्ग को स्वस्थ्य सेवाओं पर अधिक खर्च की आवश्यकता होती है वृद्ध आयु वर्ग की जनसंख्या कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर रहती है अतः यह आश्रित जनसंख्या है
आयु लिंग सरचना
विभिन्न आयु वर्गों में स्त्रिायों और पुरुषों की संख्या आयु-लिंग संरचना कहलाती है।
जनसंख्या पिरामिड
किसी क्षेत्र की जनसंख्या में विभिन्न आयुवर्गो के पुरुष और स्त्रियों की संख्या को जिस आलेख से दर्शाया जाता है उसे जनसंख्या पिरामिड कहते है जनसंख्या पिरामिड का प्रयोग जनसंख्या की आयु-लिंग संरचना को दर्शाने के लिए किया जाता है इसलिए इसे आयु लिंग पिरामिड भी कहते है
आयु-लिंग पिरामिड का आकार तीन प्रकार की जनसंख्या स्थितियों को दर्शाता है।
1. विस्तारित होती जनसंख्या -अल्प विकसित देशों में उच्च जन्म दर के कारण निम्न आयु वर्ग में विशाल जनसंख्या पाई जाती है तथा वृद्ध जनसंख्या उत्तारोतर घटती जाती है इस कारण इन देशों के जनसंख्या पिरामिड का आधार चौड़ा और शीर्ष संकरा होता है इस प्रकार का पिरामिड त्रिभुजाकार होता है यह पिरामिड विस्तारित होती जनसंख्या को प्रदर्शित करता है नाइजीरिया, बांग्लादेश और मैक्सिको आदि का जनसंख्या पिरामिड विस्तारित होती जनसंख्या को प्रदर्शित करता है
2. स्थिर जनसंख्या – यह पिरामिड स्थिर जनसंख्या को प्रदर्शित करता है यह दर्शाता है कि जन्म दर और मृत्यु दर लगभग समान है इस प्रकार का जनसंख्या पिरामिड घंटी के आकार का होता है आस्ट्रेलिया का जनसंख्या पिरामिड स्थिर जनसंख्या को प्रदर्शित करता है
3. ह्रासमान जनसंख्या - ह्रासमान जनसंख्या के पिरामिड का आधार संकीर्ण और शीर्ष शुण्डाकार होता है। यह निम्न जन्म और ,एवं निम्न मृत्यु-दर को दर्शाता है। इन देशों में जनसंख्या वृद्धि शून्य अथवा ऋणात्मक होती है। जापान का जनसंख्या पिरामिड ह्रासमान जनसंख्या को प्रदर्शित करता है
ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन
किसी देश की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या के अनुपात को ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन कहते हैं ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या की व्यवसायिक संरचना, जनसंख्या घनत्व व लिंगानुपात में भिन्नता पाई जाती है सामान्यता ग्रामीण जनसंख्या प्राथमिक क्रियाकलाप (कृषि कार्य) में संलग्न रहती है जबकि नगरीय जनसंख्या द्वितीयक या तृतीयक क्रियाकलाप (गैर कृषि कार्य,औद्योगिक व निर्माण कार्य) में संलग्न रहती है
कनाडा, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की अधिकता के कारण महिलाओं का नगरो की ओर प्रवास तथा पुरुषों के कृषि कार्य में लगे होने के कारण इन देशों के नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या अधिक पाई जाती है।
इसके विपरीत जिंबाब्वे तथा नेपाल के नगरीय क्षेत्रों में पुरुषों का रोजगार हेतु प्रवास तथा महिलाओं के कृषि कार्य में लगे होने के कारण इन देशों के नगरीय क्षेत्रों में पुरुषो की संख्या अधिक पाई जाती है।
साक्षरता - किसी देश में साक्षर जनसंख्या से लोगों के रहन-सहन के स्तर, महिलाओं की सामाजिक स्थिति, शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता तथा सरकार की नीतियों का पता चलता है। इसलिए उस देश में साक्षर जनसंख्या का अनुपात उसके सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास का विश्वसनीय सूचक होता है, साक्षरता गरीबी उन्मूलन, कृषि विकास व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए आवश्यक तत्व है
साक्षरता दर - साक्षरता दर कुल जनसंख्या का वह प्रतिशत है जिसमें 7 वर्ष या अधिक आयु के लोग दैनिक जीवन में पढ़ कर व लिखकर एक दूसरे को समझ समझा सके
साक्षरता को प्रभावित करने वाले कारक
1.आर्थिक विकास का स्तर
2.नगरीकरण
3.महिलाओं की सामाजिक स्थिति
3.जीवन स्तर
5. शैक्षिक सुविधाओं की उपलब्धता
6. सरकारी नीतियां
जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना - कार्यशील जनसंख्या विभिन्न व्यावसायिक वर्ग जैसे कृषि, वानिकी, मत्यस्य पालन, आखेट, पशुपालन, विनिर्माण, निर्माण, खनन, परिवहन, संचार सेवायें आदि में सलग्न रहती है इन व्यावसायिक वर्गों में कार्यशील जनसंख्या का अनुपात किसी देश के आर्थिक विकास के स्तर का सूचक होता है आदिम अवस्था वाली अर्थव्यवस्था (अल्पविकसित अर्थव्यवस्था) वाले देशों में प्राथमिक क्रियाओं में संलग्न लोगों का अनुपात अधिक होता है जबकि विकशित अर्थव्यवस्था वाले देशों में द्वितीयक एवं तृतीयक क्रियाओं में संलग्न लोगों का अनुपात अधिक होता है
किसी निश्चित आर्थिक कार्य मे संलग्न कार्यशील जनसंख्या के अनुपातिक वितरण को जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना कहते हैं
3. जनसंख्या संघटन pdf
- विश्व में सबसे कम लिगांनुपात किस देश का है?संयुक्त अरब अमिरात (468)
- विश्व में सबसे अधिक लिगांनुपात किस देश का है?लाटविया (1187)
- कौन सा आयु वर्ग आर्थिक रूप से कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिध्त्वि करता है?15 से 59 वर्ष
- विश्व का औसत लिंगानुपात कितना है ?990
- किस देश का जनसंख्या पिरामिड ह्रासमान जनसंख्या को प्रदर्शित करता हैजापान की
- किस देश का जनसंख्या पिरामिड स्थिर जनसंख्या को प्रदर्शित करता हैऑस्ट्रेलिया की
- किस देश का जनसंख्या पिरामिड विस्तारित जनसंख्या को प्रदर्शित करता हैनाइजीरिया, बांग्लादेश व मैक्सिको की
- विश्व के कितने देशों में प्रतिकुल लिंगानुपात पाया जाता है72 देशों में
- किस आयु वर्ग की जनसंख्या सर्वाधिक पाई जाती है ?प्रौढ़ आयु वर्ग की(15-59 वर्ष )
- र्यू ए इ (संयुक्त अरब अमिरात) में निम्न लिगं अनुपात का प्रमुख कारक है?पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
- पश्चिमी देशों में नगरीय लिंगानुपात अधिक क्यों पाया जाता है ?स्त्रियों का रोजगार के लिए नगरों की ओर प्रवास करने के कारण
- जनसंख्या की आयु संरचना से क्या अभिप्राय है ?जनसंख्या के विभिन्न आयु वर्गों में लोगों की संख्या को आयु संरचना कहलाता है
- जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना से क्या अभिप्राय है?किसी निश्चित आर्थिक कार्य मे संलग्न कार्यशील जनसंख्या के अनुपातिक वितरण को जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना कहते हैं
- प्रतिकूल लिंगानुपात से क्या अभिप्राय है ?जब किसी क्षेत्र में स्त्रियों की संख्या पुरुषों की संख्या की तुलना में कम पाई जाती है तो इसे प्रतिकूल लिंगानुपात कहते हैं
- आश्रित जनसंख्या से क्या अभिप्राय है ?0 -14 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या जो कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर रहती है आश्रित जनसंख्या कहलाती है
- प्रोढ आयु वर्ग की जनसंख्या की विशेषताएं लिखिए15-59 आयु वर्ग को प्रोढ आयु वर्ग कहा जाता है इस वर्ग की जनसंख्या प्रजननशील, आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक उत्पादक तथा जनांकिकीय दृष्टि से सबसे गतिशील होती है
- जनसंख्या संरचना से क्या अभिप्राय है ?जनसंख्या संरचना में जनसंख्या की मापने योग्य विशेषताओं जैसे आयु संरचना, लिंगानुपात, ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन, साक्षरता, व्यवसाय आदि पहलूओ (घटकों)का अध्ययन किया जाता है
- संसार के भिन्न देशों में लिंगानुपात का परिकलन कैसे किया जाता हैससार के भिन्न देशों में प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता हैलिंगानुपात = पुरुष जनसंख्या X 1000स्त्री जनसंख्या
- यूरोप के कई देशों में उच्च लिंगानुपात क्यों पाया जाता हैयायूरोप के कई देशों में पुरुषो की जनसंख्या कम क्यों पाई जाती है1.स्त्रिायों की बेहतर स्थिति2.भूतकाल में विश्व के विभिन्न भागों में अत्यधिक पुरुष उत्प्रवास
- विश्व में प्रतिकूल व अनुकूल लिंगानुपात वाले देश क्रमशः किन महाद्वीपों में हैप्रतिकूल लिंगानुपात - एशियाअनुकूल लिंगानुपात- यूरोप
- लिंगानुपात का महत्त्व का लिखिए।लिंगानुपात से किसी देश में स्त्रियों की स्थिति के बारे में महत्त्वपूर्ण सूचना प्राप्त होती है।लिंगानुपात पुरुष तथा स्त्रियों के बीच संतुलन का सूचक है
- विकासशील देशों में प्रतिकूल लिंगानुपात क्यों पाया जाता हैविकासशील देशों में स्त्रियों को समाज में गौण स्थान प्राप्त है इसलिए उनमें प्रजनन के समय उच्च मृत्यु दर पायी जाती है इस कारण इन देशों में प्रतिकूल लिंगानुपात पाया जाता है
- ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या में मुख्य अंतर लिखिएग्रामीण जनसंख्या प्राथमिक क्रियाकलाप (कृषि कार्य) में संलग्न रहती है जबकि नगरीय जनसंख्या द्वितीयक या तृतीयक क्रियाकलाप (गैर कृषि कार्य,औद्योगिक व निर्माण कार्य) में संलग्न रहती है
- ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन से क्या अभिप्राय हैकिसी देश की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या के अनुपात को ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन कहते हैं ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या की व्यवसायिक संरचना, जनसंख्या घनत्व व लिंगानुपात में भिन्नता पाई जाती है
- साक्षरता दर से क्या अभिप्राय है ?साक्षरता दर कुल जनसंख्या का वह प्रतिशत है जिसमें 7 वर्ष या अधिक आयु के लोग दैनिक जीवन में पढ़ कर व लिखकर एक दूसरे को समझ समझा सके
- आयु लिंग पिरामिड /जनसंख्या पिरामिड किसे कहते हैकिसी क्षेत्र की जनसंख्या में विभिन्न आयुवर्गो के पुरुष और स्त्रियों की संख्या को जिस आलेख से दर्शाया जाता है उसे जनसंख्या पिरामिड कहते है जनसंख्या पिरामिड का प्रयोग जनसंख्या की आयु-लिंग संरचना को दर्शाने के लिए किया जाता है इसलिए इसे आयु लिंग पिरामिड भी कहते है
- स्त्रियों के प्रतिकूल लिंगानुपात के लिए उत्तरदायी कारक लिखिए1.स्त्री भ्रूण हत्या2.स्त्री शिशु हत्या3.स्त्रियों के प्रति घरेलू हिंसा4.स्त्रियों का समाज में गौण स्थान
- साक्षरता को प्रभावित करने वाले कारक कौन -कौन से हैं ?1.आर्थिक विकास का स्तर2.नगरीकरण3.महिलाओं की सामाजिक स्थिति3.जीवन स्तर5. शैक्षिक सुविधाओं की उपलब्धता6. सरकारी नीतियां
- ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन का वर्णन कीजिएकिसी देश की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या के अनुपात को ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या संगठन कहते हैं ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या की व्यवसायिक संरचना, जनसंख्या घनत्व व लिंगानुपात में भिन्नता पाई जाती है सामान्यता ग्रामीण जनसंख्या प्राथमिक क्रियाकलाप (कृषि कार्य) में संलग्न रहती है जबकि नगरीय जनसंख्या द्वितीयक या तृतीयक क्रियाकलाप (गैर कृषि कार्य,औद्योगिक व निर्माण कार्य) में संलग्न रहती हैकनाडा, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की अधिकता के कारण महिलाओं का नगरो की ओर प्रवास तथा पुरुषों के कृषि कार्य में लगे होने के कारण इन देशों के नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या अधिक पाई जाती है।इसके विपरीत जिंबाब्वे तथा नेपाल के नगरीय क्षेत्रों में पुरुषों का रोजगार हेतु प्रवास तथा महिलाओं के कृषि कार्य में लगे होने के कारण इन देशों के नगरीय क्षेत्रों में पुरुषो की संख्या अधिक पाई जाती है।
- लिंगानुपात से क्या अभिप्राय है ?किसी जनसंख्या समूह में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या के बीच का अनुपात लिंगानुपात कहलाता है लिंगानुपात पुरुष तथा स्त्रियों के बीच संतुलन का सूचक हैकुछ देशों में प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता हैलिंगानुपात = पुरुष जनसंख्या X 1000स्त्री जनसंख्याभारत में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता हैलिंगानुपात = स्त्री जनसंख्या X 1000पुरुष जनसंख्या
- विश्व जनसंख्या को आयु संरचना के आधार पर कितने वर्गो बांट गया है ?1.युवा / बाल आयु वर्ग (0-14 वर्ष)- इस आयुवर्ग में 15 वर्ष से कम आयु की जनसँख्या सम्मलित है विश्व की लगभग 26% जनसांख्या युवा वर्ग में सम्मलित है । सर्वाधिक युवा जनसांख्या अफ्रिका (45 %) में है । 0 -14 वर्ष आयु की जनसंख्या कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर रहती है अतः यह आश्रित जनसंख्या है2.प्रोढ आयु वर्ग (15-59 वर्ष)- 15-59 आयु वर्ग को प्रोढ आयु वर्ग कहा जाता है इस वर्ग में विश्व की सर्वााधिक जनसांख्या है । इस वर्ग की जनसंख्या प्रजननशील, आर्थिक दृष्टि से सर्वाधिक उत्पादक तथा जनांकिकीय दृष्टि से सबसे गतिशील होती है इस वर्ग को क्रियाशील आयुवर्ग भी कहते हैं विश्व के विकासशील देशों में 65% तथा विकसित देशों में 67% प्रोढ आयु वर्ग की जनसंख्या पाई जाती है3.वृद्ध आयु वर्ग (60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक)-60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या वृद्ध आयु वर्ग में सम्मलित है संपूर्ण विश्व में 8% जनसंख्या वृद्ध आयु वर्ग की है वृद्ध आयु वर्ग की जनसंख्या कार्यशील जनसंख्या पर निर्भर रहती है अतः यह आश्रित जनसंख्या है