राजस्थान इतिहास के स्त्रोत प्रश्नोत्तरी


  1. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहाँ स्थित हैं ?
    बीकानेर
  2. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है 
    एपिग्राफी
  3. जिन अभिलेखों में मात्र किसी शासक की उपलब्धियों का यशोगान होता है उसे क्या कहते हैं
    प्रशस्ति  
  4. किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगौत्रीय ब्राह्मण कहा गया है ? 
    बिजौलिया शिलालेख में
  5. बिजौलिया शिलालेख के रचयिता कौन थे ?
    गुणभद्र
  6. चौहान वंश के बारे में जानकारी किस शिलालेख से मिलती है ?
    बिजौलिया शिलालेख
  7. वह कौनसा शिलालेख है जिससे ज्ञात होता है की विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था?
    बिजौलिया शिलालेख
  8. किस शिलालेख में विभिन्न नगरो के प्राचीन नाम वर्णित है ?
    बिजौलिया शिलालेख में
  9. बिजौलिया शिलालेख की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
    जैन श्रावक लोलाक द्वा
    रा
  10. बिजौलिया शिलालेख कहाँ मिला ?
  11. बिजौलिया (भीलवाड़ा) के पार्श्वनाथ मंदिर के पास
  12. बिजौलिया अभिलेख के अनुसार सांभर झील का निर्माण चौहान वंश के किस शासक ने करवाया था?
  13. वासुदेव चौहान ने
  14. राज प्रशस्ति के रचयिता कौन थे ?
    रणछोड़ भट्ट तैलंग 
  15. राजसिंह प्रशस्ति /राज प्रशस्ति (1676 ई. ) कहॉं पर स्थित है ? 
    राजसमंद जिले की राजसमंद झील की नौ चौकी पाल पर 
  16. राजप्रशस्ति शिलालेख कब एवं किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
    राजसिंह द्वारा -1676 ई .
  17. महाराजा अमरसिंह व जहाँगीर मध्य की गयी मेवाड़ - मुगल संधि का वर्णन किस अभिलेख में है ? 
    राजसिंह प्रशस्ति (राज प्रशस्ति)
  18. विश्व की सबसे बडी प्रशस्ति ( अभिलेख ) कौन सी है ? 
    राजसिंह प्रशस्ति (राज प्रशस्ति ) 
  19. किस प्रशस्ति में गुहिल को बप्पा रावल का पुत्र बताया गया है ?
    रणकपुर प्रशस्ति में 
  20. किस प्रशस्ति में कुंभा की विजय व उपाधियों का वर्णन मिलता है ? 
    रणकपुर प्रशस्ति में 
  21. रणकपूर प्रशस्ति का लेख किस मंदिर में लगा हुआ है ? 
    चौमुख मंदिर (पाली)
  22. रणकपुर प्रशस्ति का रचयिता (सूत्रधार) कौन था ?
    देपाक (दीपा या देवाक)
  23. किस प्रशस्ति में बप्पा रावल व कालभोज को अगल-अलग व्यक्ति बताया गया है ?
    रणकपुर प्रशस्ति में
  24. किस प्रशस्ति में मेवाड़ के राजवंश एवं धरणक सेठ के वंश का वर्णन मिलता है ?
    रणकपुर प्रशस्ति 
  25. किस शिलालेख में गजवंश के पाराशरी के पुत्र सर्वतात द्वारा अश्वमेध यज्ञ कराने का उल्लेख है ?
    घोसुंडी शिलालेख 
  26. राजस्थान में वैष्णव (भागवत) संप्रदाय का सबसे प्राचीन अभिलेख कौनसा है ?
    घोसुंडी शिलालेख
  27. घोसुण्डी  शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
    घोसुण्डी ( चित्तौड़गढ़ )
  28. घोसुंडी शिलालेख में किस लिपि का प्रयोग किया गया है ? 
    ब्राह्मी लिपि
  29. घोसुंडी का शिलालेख सर्वप्रथम किसके द्वारा पढ़ा गया ?
    डॉक्टर डी आर भंडारकर द्वारा
  30. किस प्रशस्ति में कुम्भा को " महाराजाधिराज , अभिनव भरताचार्य , हिन्दु सुरताण , रायरायन , राणो रासो " आदि नामों से सम्बोधित किया गया है ?
    कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति।  
  31. चण्डीशतक , गीतगोविन्द की टीका , संगीतराज , आदि ग्रंथ किस प्रशस्ति में है ? 
    कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति।
  32. कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति का प्रशस्तिकार कौन है ? 
    महेश भट्ट। 
  33. वह कौनसा अभिलेख हैं जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता हैं ?
    कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति (1460 ई.)
  34. कुंभलगढ़ प्रशस्ति का रचियता कौन है ? 
    कान्हा व्यास (डाॅ. गौरीशंकर ओझा के अनुसार - कवि महेश "x" )
  35. मेवाड़ के महाराजाओं की वशांवली का सबसे विश्वसनीय स्रोत कौनसा अभिलेख है ?
    कुंभलगढ प्रशस्ति 
  36. किस प्रशस्ति  में बप्पा रावल को ब्राह्मण वंशीय/विप्र वंशीय बताया गया है ?
    कुंभलगढ़ प्रशस्ति 
  37. किस शिलालेख में हम्मीरदेव चौहान को ‘विषम घाटी पंचानन’ कहा है ?
    कुंभलगढ़ प्रशस्ति में
  38. कुंभलगढ़ शिलालेख कहाँ मिला ?
    कुम्भलगढ़ दुर्ग (राजसमन्द) में स्थित कुंभश्याम मंदिर में 
  39. किस शिलालेख में अमृत मंथन का उल्लेख है ।
    बड़ली शिलालेख
  40. बड़ली शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ था ?
    भीलोत माता मंदिर, बड़ली (अजमेर)
  41. राजस्थान का सबसे प्राचीन शिलालेख कौन सा है ?
    बड़ली शिलालेख
  42. श्रृंगी ऋषि शिलालेख के रचनाकार कौन थे ? 
    विलास योगेश्वर
  43. किस शिलालेख में भीलों के सामाजिक जीवन का भी वर्णन किया गया है ?
    श्रंगी ऋषि शिलालेख में
  44. शृंगी ऋषि का लेख किस शासक के काल से संबंधित है ?
    महाराणा मोकल
  45. मानमोरी शिलालेख के रचियता कौन थे ?
    पुष्य 
  46. मानमोरी शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ  ?
    पूठोली गांव (चित्तौड़गढ़) के समीप मानसरोवर झील के तट पर
  47. किस शिलालेख को कर्नल जेम्स टॉड ने समुद्र में फेंक दिया था ?
    मानमोरी शिलालेख
  48. किस शिलालेख में अमृत मंथन का उल्लेख मिलता  है ?
    मानमोरी शिलालेख में
  49. किस शिलालेख में परमारो की उत्पत्ति ऋषि वशिष्ठ के आबू यज्ञ से बताई गई है ?
    किराडू शिलालेख में 
  50. राजस्थन में अशोक के अभिलेख  कहाँ से प्राप्त हुआ  ?
    विराट नगर /बैराठ (जयपुर)
  51. भाब्रू शिलालेख किसके द्वारा खोजा गया था 
    1837 ई. में  कैप्टन बर्ट द्वारा
  52. किस शिलालेख से सम्राट अशोक के बौद्ध धर्म का अनुयायी होना सिद्ध होता है
    भाब्रू शिलालेख
  53. किस शिलालेख के अनुसार कच्छवाह शासकों को “रघुवंश तिलक” कहा जाता है ? 
    आमेर के 
  54. कौनसा शिलालेख नगरी का सम्बन्ध विष्णु की पूजा से बताता है।
    नगरी शिलालेख 
  55. बसंतगढ़ शिलालेख कहां स्थित है ?
    सिरोही
  56. बसंतगढ का शिलालेख किस वंश  सम्बन्धित है?
    चावड़ा वंश से
  57. प्रतिहार नरेश कुक्कक का वर्णन कहां मिलता है?
     घटियाला के शिलालेख से
  58. जगन्नाथराय प्रशस्ति 1652 ई . के रचयिता कौन है 
    कृष्णभट्ट 
  59. आबू के परमार वंशीय शासकों की वंशावली निम्न में से किस प्रशस्ति में दी गई है-
    लूणवसही व नेमिनाथ मंदिर की प्रशस्ति
  60. चीरवा शिलालेख की रचना किसने की-
    रत्नप्रभसूरि ने
  61. राजस्थान में फ़ारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख कौनसा है 
    अजमेर का अभिलेख (अजमेर के ढ़ाई दिन के झोंपड़े के गुम्बज की दीवार के पीछे लगा हुआ )
  62. बडवा ग्राम (कोटा) से कितने मोखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है?
    तीन

 Lab Assistant Study Material

REET EXAM 2022 Rajasthan GK

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आपका बहुत - बहुत धन्यवाद ।। ओल्ड ज्योग्राफी कक्षा 11 और 12 के टोपिक्स डालिए ।। कार्स्ट प्रदेश , कार्स्ट कन्दराएँ

    जवाब देंहटाएं

Thanks